फरेन्दा मे फूड प्वाइजनिग एक मौत 7 बीमार—-
फरेन्दा मे फूड प्वाइजनिग एक मौत 7 बीमार—-
फरेन्दा /महराजगंज
फरेन्दाविकास खण्ड के बहेरवा गांव में फूड प्वाइजनिंग से कौशल्या नाम की एक महिला की मौत हो गई है । रविवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ी। उन्हें फरेन्दा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को कौशल्या की मौत हो गई।
परिवार की मीना, पुनीता, गीता, लवकुश, साधना, मंशा और रीता का इलाज चल रहा है। डा.मुकेश गुप्त ने रात के खाने में कुछ गड़बड़ी की आशंका जताई है जिसके चलते फूड प्वाइजनिंग हुई। उन्होंने कहा कि बीमारों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। समाचार लिखे जाने तक सभी अस्पताल थे ।