सोनौली में सपा का सैकड़ो लोगों ने लिया सदस्यता
सोनौली में सपा का सैकड़ो लोगों ने लिया सदस्यता –
भोला यादव के नेतृत्त्व में सोनौली में चला सदस्यता अभियान —
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क : समाजवादी पार्टी का सोनौली कस्बे में सदस्यता अभियान चलाया गया । जिसका नेतृत्त्व पार्टी के नौतनवा विधानसभा अध्यक्ष युथ ब्रिगेड भोला यादव ने किया।
सदस्यता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री सिद्दार्थ सिंह रहे ।
सपा सदस्यता शिविर में भाग ले रहे सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील किया कि पार्टी से अधिक से अधिक संख्या में लोगो को जोड़े ।
इसी क्रम में पूर्व जिलाअध्यक् महाराजगंज रामलाल यादव ने कहां की कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की पूजी है ।
उन्होंने उन्होंने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना होगा
संबोधन के क्रम में युवाओ को सपा के युवा नेता भोला यादव, डॉक्टर एहसान अहमद फारुखी इत्यादि लोगों ने सम्बोधित किया।
सदस्यता अभियान के इस शिविर में जिलाध्यक्ष राजेश यादव,युथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अशोक यादव,नन्द किशोर यादव,रेश्मा देवी,मुस्तफा हसन,बैजू यादव,डॉ दिलीप यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे ।