कटटा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
कटटा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ नौतनवा:
नौतनवा थाना क्षेत्र के हनुमान मदिर चंड़ी स्थान के पास राम अवध यादव पुत्र गया यादव निवासी गनेशपुर के पास से पुलिस गस्त करते समय एक संदिग्ध युवक की तालाशी लिया तो उसके पास से एक अदद 315 बोर का कटटा व दो अदद जिन्दा कारतूश बरामद कर उसे दबोच लिया और 25 आर्मश एक्ट के तहत नौतनवा पुलिस ने चालान कर दिया जेल भेज दिया।