बाजार से चोरो ने उड़ायी मोटरसाइकिल
बाजार से चोरो ने उड़ायी मोटरसाइकिल
चोरी, का मुकदमा लिखने में पुलिस कर रही हिलाहवाली
– तीन दिनों से युवक लगा रहा कोतवाली का चक्कर
आई एन न्यूज़ ठूठीबारी /महराजगंजः
ठूठीबारी का टोला आराजी बैरिया निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र रमजान अली बृहस्पतिवार की शाम को ठूठीबारी के शांति नगर में मार्केटिंग करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो खड़ा कर समान खरीदने चला गया कुछ देर बाद जब युवक वापस आया तो मौके पर मोटरसाइकिल नही मिली । खोजबीन करने के बाद पुलिस की सूचना दी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा पंजीकृत नही हो सका वही युवक न्याय के लिए कोतवाली का चक्कर लगा रहा हैं।
इस बाबत प्रभारी कोतवाल ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं । खोजबीन की जा रही हैं ।