भारत नेपाल बार्डर के सोनौली में सट्टेबाजों ने फोड़े पटाखे

भारत नेपाल बार्डर के सोनौली में सट्टेबाजों ने फोड़े पटाखे

भारत नेपाल बार्डर के सोनौली में सट्टेबाजों ने फोड़े पटाखे-
पाकिस्तान की जीत से सट्टेबाजी में कई व्यापारियों की आर्थिक रूप से टूटी कमर–
सोनौली कार्यालय/महराजगंज:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित अतिसंवेदनशील कस्बा सोनौली में बीते रात क्रिकेट खेल में भारत टीम के पराजय के बाद सोनौली के कुछ सट्टेबाज व्यापारियों की रात में नींद उड़ गई और लाखों का नुकसान हो गया। वहीं कुछ सट्टेबाजों ने खुशी का इज़हार करते हुए पटाखे फोड़े और जश्न मनाया।
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच इंग्लैंड में खेले गए फाइनल क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के विजयी होने पर कुछ सट्टेबाजों ने पटाखे फोड़े और नेपाल में जश्न मनाया। अतिसंवेदनशील कस्बा सोनौली में इन दिनों सट्टेबाजी का कारोबार की संख्या बढ़ी है। आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के विजयी होने पर जहां एक तरफ भारत के खेल प्रेमी काफी उदास और दुखी थे वहीं सोनौली कस्बे में कुछ सट्टेबाजों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी का इज़हार करने के लिए पटाखे फोड़े नेपाली सीमा में जश्न मनाया।
एक व्यापारी सट्टेबाज की भारत के हार से आर्थिक रूप से उसकी कमर टूट गई है।
पाकिस्तान की जीत पर भारत नेपाल का संवेदनशील गावं जुगोली में पटाखे फोड़े जाने की खबरें आ रही है।
हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस प्रसाशन गंभीर नहीं है लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र में खुफिया तंत्रो के कान खड़े हो गए हैं।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सोनौली रामदवन मौर्या ने कहा कि पटाखे फोड़ने की खबरें नहीं है सट्टे लगाने की खबरें आ रही थी । सट्टेबाजों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
संवेदनशील गांव में पटाखे फोड़े जाने की खबर की पुष्टि करते हुए उक्त गांव के निवासी प्रेम जायसवाल ने कहा कि यह ठीक बात नहीं है इससे त्योहारों के मद्देनजर आपसी सौहार्द बिगड़ सकता था ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे