12 वर्षीय गूंगी बालिका के साथ बलात्कार के आरोप में साधु रूपी व्यक्ति को ग्रामीणों धुना, पुलिस को सौपा
12 वर्षीय गूंगी बालिका के साथ बलात्कार के आरोप में साधु रूपी व्यक्ति को ग्रामीणों धुना, पुलिस को सौंपा
आई एम न्यूज़ नौतनवां:
नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 12 वर्षीय गुंगी बालिका के साथ एक साधु रूपी व्यक्ति द्वारा बलात्कार करने के आरोप में ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को जमकर धुना और फिर पुलिस के हवाले कर दिया ।
सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने के प्रयास में एक साधू रुपी व्यक्ति को ग्रामीणों ने एक सरकारी विद्यालय के निर्जन स्थान पर पकड़ लिया उक्त साधु रूपी व्यक्ति पर एक गूंगी लड़की द्वारा इशारों से चीख-पुकार कर बलात्कार का आरोप लगाया जा रहा था । जिस पर ग्रामीणों ने साधु रुपी युवक को घेर कर पकड़ लिया और जमकर धुना और उसे नौतनवा पुलिस के हवाले कर दिया।
उक्त घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि साधु रुपी व्यक्ति नशे मे धुत एक विद्यालय के कमरे में उक्त गूंगी बालिका को दबोच रखा था।
बालिका को ग्रामीणों ने सीएचसी रतनपुर ईलाज के लिए ले गए | एसएसआई अमरजीत यादव ने बताया कि साधू को गिरफ्तार कर जाँच पड़ताल की जा रही है |