नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
आई एन न्यूज़ निचलौल डेस्क: निचलौल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बहुआर अंतर्गत अमणी पुल के करीब भैंस को नहर पार करा रहे 50 वर्षीय व्यक्ति के डूबने से मौत की खबर है ।
मंगलवार दिन में करीब 4:00 बजे झुलनीपुर निवासी रामअवध उर्फ नाटे अपनी भैंस को पकड़ कर नहरपार करा रहे थे भैंस की रस्सी छूट जाने से वह डूब गए ।
समाचार लिखे जाने तक बहुआर पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी । नहर के पानी को बंद कराने का प्रयास शुरू हो गया। मृतक व्यक्ति का लास नहीं मिल पाया था ।