9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
कोल्हुई थाना क्षेत्र मे दो दो पक्षों में मार पीट के दौरान वृद्ध की मौत का मामला ।
आई एन न्यूज़ बृजमनगंज/कोल्हुई/महराजगंज
थाना कस्बा कोल्हुई के ग्राम सभा विश्रामपुर में नाली की विवाद को लेकर हुई मार पीट में एक 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम् हेतू भेज मृतक की बहू के तहरीर पर कुल 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कोल्हुई के ग्राम सभा विश्राम पुर में नाली की विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में 80 वर्षीय रामजीत की मौत हो गई। बतया जाता है मृतक रामजीत का गांव के ही कुछ लोगों के बीच नाली का विवाद था। इसी विवाद को लेकर मार पीट हुई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष कोल्हुई सतेंद्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष बृजमनगंज ज्ञानेन्द्र राय थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर विनोद कुमार राव थानाध्यक्ष फरेन्दा चन्द्रेश यादव मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतू भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आशुतोष शुक्ल ने मौके पर पहुंचकर घटना से सम्बंधित मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक गांव में सर्किल की भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात है। इस मामले में थानाध्यक्ष कोल्हुई सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पी एम् हेतू भेज दिया गया है। मृतक के बहू पुष्पा देवी पत्नी सिद्धनाथ की तहरीर पर गांव के ही बैजनाथ कृतनाथ विनय शिवपूजन जयप्रकाश इन्द्रमन अमरनाथ हरिराम जवाहिर समेत कुल आठ लोगों के विरुद्ध धारा 147 452 323 336 व 302 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कायर्वाही में लगी हुई है। दोषी जो भी होंगे बक्से नही जायेंगे।