दर्जन भर स्थानों पर लगा योग शिविर हुआ योगाभ्यास

दर्जन भर स्थानों पर लगा योग शिविर हुआ योगाभ्यास

दर्जन भर स्थानों पर लगा योग शिविर हुआ योगाभ्यास

दर्जन भर स्थानों पर लगा योग शिविर हुआ योगाभ्यास ——
एसडीएम नौतनवा के साथ सैकड़ो लोगो ने योग को दैनिक दिनचर्या में अपनाने का लिया शपथ—–
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह नौतनवा कस्बे में चार स्थानों पर भाजपा नेताओं द्वारा योग शिविर लगाया गया। जब कि सोनौली में तीन स्थानो पर।
नौतनवा कस्वे के जयसवाल समाज नौतनवा के तत्वाधान में नगर के एक मैरिज हॉल में योगाभ्यास (योग) किया गया। इस योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौतनवा विक्रम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा नेता जीतेंद्र जायसवाल रहे।
योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम नौतनवा ने योग को भारतीय संस्कृत की प्राचीन पद्धति बताते हुए कहा कि महर्षि पंतजलि ने आज 2000 ईसवी पूर्व से योग पद्धति की शुरूआत किया था । आज भारत का योग पद्धत पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहा है । 170 देशों से भी अधिक देश इस योग पद्धति को आत्मसात कर स्वस्थ जीवन निरोगी स्वास्थ्य के प्रति क्रियाशील है।
इस क्रम में भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योग को लेकर विश्व का नेतृत्व कर रहा है । आज प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य निरोगी जीवन के लिए योग को अपनाना होगा । इस आधुनिक जीवन शैली में योग की महत्ता अति आवश्यक है ।
योग शिविर कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर योग अभ्यास कर योग को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए शपथ लिया ।
इस अवसर पर जयप्रकाश जायसवाल, दयाराम, अनिल, डॉक्टर संजय सिंह, पशुपति मोदनवाल, अजय, धर्मात्मा जायसवाल, नंदलाल, रामविलास, अमर थापा, बलराम कृष्ण मुरारी, मदनलाल, संजय मिश्रा, परमानंद ओझा, दिवाकर मिश्रा ,देवगुरु सुनील समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जब कि योग के इस क्रम में नौतनवा के गायत्री पीठ पर भी एक योग शिविर लगाया गया जिसमें नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर योग किया । इस योग शिविर का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने किया।
नौतनवा तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी नौतनवा के नेतृत्व में तहसील कर्मचारियों एवं कुछ गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया । नौतनवा के इंटर कॉलेज के प्रांगण में भी एक संस्था द्वारा योगाभ्यास कराया गया ।
नौतनवा कस्बे के ठाकुर मंदिर पर भी योग शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें नगर के समान समान नागरिक शरीक रहे उक्त स्थान पर हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष शेष विजय सिंह अपने नेतृत्व किया।
भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दो स्थानों पर योग शिविर लगाया गया ।
सोनौली के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल के नेतृत्व में नगर के गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया। वहीं एक मैरिज हाल में भाजपा नेता श्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में भी लोगों ने योगाभ्यास किया। जब के कुछ लोगों ने इन दोनों स्थानों से हटकर राम जानकी मंदिर परिसर में भी योग किया।
नौतनवा कस्बे के दोमुहान घाट पर स्थित एसएसबी हेडक्वार्टर पर योग शिविर लगाया गया जिसमें एसएसबी के जवानों ने योग किया एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दिलीप झा ने योग से निरोग रहने की बातें बतायी। इस मौके पर एसएसबी के भारी संख्या में जवान उपस्थित रहें ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे