अनशन एसडीएम और सीओ नौतनवा के आश्वासन पर समाप्त

अनशन एसडीएम और सीओ नौतनवा के आश्वासन पर समाप्त

 

नौतनवा तहसील मे चल रहा अनशन शुक्रवार को एसडीएम नौतनवा और सीओ के आश्वासन पर समाप्त । धरने के चैथा दिन साधु संतो और ग्रामीणे के साथ हिन्दु युवा वाहिनी भी समर्थन मे उतर गया । यहा तक कि बुधवार को नौतनवा तहसील के अधिवक्ताओ ने भी समर्थन दिया ।धरना अनशन मे बदल गया था ।शुक्रवार को एसडीएम और सीओ नौतनवा के आश्वासन पर समाप्त।

सोनौली कार्यालय/महराजगंज

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा मठ पर बीते दिनो हुए हमले को लेकर ग्रमीण बुधवार दिन भी नौतनवा तहसील मे धरने पर जमे रहे।
मंगलवार को महन्त गौरीदास के नेतृत्व मे जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित एसडीएम नौतनवा को तहसील मे प्रर्दषन कर एक ज्ञापन सौपा जिसमे लिखा है कि दोषियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाउजूद उनकी गिरफतारी नही हो रही है। उन्होने मांग किया कि दोषियो की गिरफतारी, बेलवा मठ की सुरक्षा तथा अराजक तत्वो के खिलाफ गुन्डा और गैगेंस्टर के तहत कार्यवाही किया जाय। ग्रमीणो ने कहा कि यदि उपरोक्त मागे पाच दिनो के अन्दर पुरी नही हुई तो ग्रमीणो के साथ बेलवा मठ पर आमरण अनशन शुरू किया जायेगा। स्मरण रहे कि कुछ अराजक तत्व ग्रामप्रधान के अगुवायी मे सिद्व पीठ बेलवा मठ मे घुसकर ताडव मचाया और मठ के उत्तराधिकारी महन्त गौरीशंकर दास का बुरी तरह मारा पीटा लूटपाट और तोड फोड किया। जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे