योग दिवसः योग के रंग में डूबी दुनिया योग को नमक की तरह जीवन का हिस्सा बनाए– पीएम
योग दिवसः योग के रंग में डूबी दुनिया
योग को नमक की तरह जीवन का हिस्सा बनाए– पीएम मोदी
आईएन न्यूज़ लखनऊ डेस्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार सुबह प्रधानमंत्री ने लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर योग किया। वे सुबह 6:30 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में 51,000 लोगों ने भी योग किया। उनके अलावा कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ आदि भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में अपने भाषण में कहा कि, ‘बहुत से देश हमारी भाषा नहीं समझते, हमारी संस्कृति और परंपराओं के बारे में नहीं जानते। आज योग के कारण वह भारत से जुड़ रहे हैं। योग दिमाग, शरीर और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और यह प्रक्रिया आज भारत को भी विश्व से जोड़ रही है।’ मोदी ने कहा कि विश्व में योगा टीचर की मांग लगातार बढ़ रही है। कई नए कॉलेज, इंस्टीट्यूट आदि खुल रहे हैं। योग से जीने की कला मिलती है। यह विश्व को एक साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने योग करने वालों को प्रणाम किया। बता दें कि इस बार तीसरा विश्व योग दिवस मनाया गया है। देश भर में इस मौके पर योग शिविर लगाए गए और लोगों ने योगासन किया।