पुलिस कप्तान के निर्देश पर स्पेशल टीम ने किया छापेमारी

पुलिस कप्तान के निर्देश पर स्पेशल टीम ने किया छापेमारी

पुलिस कप्तान के निर्देश पर स्पेशल टीम ने किया छापेमारी-

आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क:
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एस्पीज स्पेशल टीम के प्रभारी रामपाल य़ादव मय टीम द्वारा आज अवैध कच्ची शराब के निस्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कङी कार्यवाही करते हुए
1- थाना फरेन्दा अन्तर्गत ग्राम बारी नर्सरी में 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया 5 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।
2- नगेसरा गाँव के निरनाम टोला में कार्यवाही के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हए 10 कुन्तल लहन नष्ट किया गया व 1 मोटर साइकिल लावारिस सीज की गयी।
3- ग्राम अलहिया महदेवा में कार्यवाही के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया 5 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।
उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फरेन्दा में अभियोग पंजीकृत कर चालान भेज दिया ।
उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालाय से प्राप्त हुए है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे