फंदे से कसा पेड़ से लटकती मिली महिला की लाश।
फंदे से कसा पेड़ से लटकती मिली महिला की लाश।
आईएन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क:
महाराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौनरिया गांव में एक पेड़ से लटकती हुई मिलीं महिला की लाश मिली है ।
गुरुवार की सुबह गौनरिया गांव में एक महिला की फंदे से कसा हुआ पेड़ से लटकती लाश मिली है। ग्रामीणों ने उक्त लाश की सूचना चौक पुलिस को दी ।
घटना की खबर मिलते ही चौक थाना अध्यक्ष अपने पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। और जांच पड़ताल में जुट गये है। ग्रामीणों ने उक्त महिला के हत्या की आशंका जताया है । फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है ।