अकीदत के साथ पड़ें गए अलविदा की नमाज
अकीदत साथ पड़ें गए अलविदा की नमाज —
प्रशासन रहा चौकन्ना, शांतिपूर्वक संपन्न हुआ अलविदा की नमाज —
आई एन न्यूज़ महराजगंज डेस्क:
जनपद के सभी थाना क्षेत्र के मस्जिदों में शान्तिपूर्वरक ढंग से लोगो ने अदा की अलविदा रमजान मुबारक के आखरी जुमा की नमाज।
सोनौली के जुगौली , शेख फरेन्दा , फरेनी सहित सीमावर्ती क्षेत्र के दर्जनभर मस्जिदों पर नमाज़ पढ़े गए ।
इस क्रम में बृजमनगंज ,लेहड़ा, फुलमनहाँ, , रमजानपुर, चौरी, हरसहायपुर, हाजीजोत, हरपुर, लेहड़ा स्टेशन, पण्डित पुर, बनजरहाँ , मदारीपुर , शिकरी, अहिरौली, बहदूरी, रामदयाल पुर, आदि मस्जिदों में लोगो ने पूरे अहतराम के साथ नमाज अदा किए।
रमजान के महीने लगभग समाप्ति के करीब पहुंच रहा है। हम सब रोजेदार लोग माह-ए- रमजान का पूरे पाकीजगी के साथ एहतमाम कर रहे है। हम सब को इस बात की खुशी है, तो इस बात का गम भी होता है कि इतनी रहमतो का महीना इतनी जल्दी बीतने के कगार पर पहुंच रहा है।
अलविदा अलविदा माह-ए-रमजान जुमेतुल विदा—
आज लोगो ने पूरे अकिदत के साथ मस्जिदों में अदा की रमजान मुबारक के आखरी जुमा अलविदा की नमाज।
मस्जिदों में उमड़ी लोगो की हजूम, बूढ़े, जवान, बच्चो से भरी रही मस्जिदे।
आज शुक्रवार को अलविदा की नमाज पढ़ कर लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा एक दूसरे को मुबारक बाद भी दिए। अलविदा की नमाज को लेकर
प्रशासन भी काफी चौकन्ना दिखा। सुबह 10:30 बजे ही सभी पुलिस मस्जिदो का भ्रमण कर नमाज को लेकर जायजा लिया ।
जिले के सभी थानाध्यक्ष मय फ़ोर्स 2 बजे तक मस्जिदों पर मौजूद रहे।