रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानो का क्षेत्र मे हुआ फ्लैंग मार्च
रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानो का क्षेत्र मे हुआ फ्लैंग मार्च
आई एन न्यूज़ कुसम्ही गोरखपुर: शुक्रवार की सुबह आठ से रेलवे सुरक्षा विशेष वल रजही कैम्प के जवानो द्वारा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवो मे तथा चौराहो पर फलैग मार्च कर लोगो को “हम आपके साथ है “का संदेश दिया गया ।
प्राप्त खबर के अनुसार रजही स्थित आर.पी.एस. एफ कैम्प की एक प्लाटून कम्पनी के लगभग दो सौ जवान इंसपेक्टर संतकुमार यादव व एस.आई सत्यवान के नेत्रित्व मे रजही ,कुसम्ही, खड़राइच, रक्षवापार,दुबौली, सिंघौली,मुड़ियारी, सरण्डा, रमवापुर,कालाबीर, नईयापार, आराजी चौरी ,चिलबिलवा मे फलैग मार्च कर लोगो को यह संदेश दिया कि आप निश्चिन्त रहे हम आप के सामने आने वाले किसी भी आपातकालीन स्थित से निपटने को तैयार बैठे है ।