नीट की परीक्षा पास कर ताबिश अब्बासी ने नौतनवा क्षेत्र का बढ़ाया मान

नीट की परीक्षा पास कर ताबिश अब्बासी ने नौतनवा क्षेत्र का बढ़ाया मान

नीट की परीक्षा पास कर ताबिश अब्बासी ने नौतनवा क्षेत्र का बढ़ाया मान
-मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा नीट में पाया 807 वीं रैंक –
आईएन न्यूज़ नौतनवा:
मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा नीट 2017 में महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे के एक लाल ने 807 वीं रैंक लॉकर क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है । कस्बा की उस्मान नगर मुहल्ले के रहने वाले ताबिश अब्बासी ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता पाई है ।
ताबिश की सफलता से उसके पिता डा०कमरुज्जमा अब्बासी व माता प्रवीण अब्बासी काफी खुश है। वहीं दूसरी तरफ ताबिश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। ताबिश की ऑल इंडिया रैंकिंग 2671 हैं जबकि पिछले वर्ग में 807वां स्थान मिला है।
ताबिश ने बुनियादी शिक्षा दीक्षा नौतनवा के होली क्रॉस स्कूल से ली । मैट्रिक की परीक्षा होली क्रॉस स्कूल से 91 प्रतिशत अंकों के साथ तथा इंटर की परीक्षा रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल लखनऊ से 9उ.4% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था ।
ताबिश की सोच है वह एक न्यूरोलॉजिस्ट बनकर जनता की सेवा करें ।
कमरू जमा बासी के इस समय खुशी का ठिकाना नहीं है बेटे द्वारा नेट की परीक्षा पास कर लेने से उनका सपना साकार होते नजर आ रहा है उनका कहना है की बेटा न्यूरोलॉजिस्ट बनकर क्षेत्र के लोगों का सेवा करेगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे