भारी मात्रा में चांदी के साथ वाणिज्य कर विभाग में एक व्यापारी को दबोचा
भारी मात्रा में चांदी के साथ वाणिज्य कर विभाग में एक व्यापारी को दबोचा —
आईएन न्यूज़ गोरखपुर डेस्क:
वाणिज्य कर विभाग ने आगरा की फर्म से खरीदारी कर गोरखपुर लाई जा रही 25 किलो चांदी की पायल के साथ एक व्यापारी को पकड़ा। टैक्स चोरी की आशंका में फिलहाल गोरखपुर की फर्म न्यू राजकोट ज्वैलर्स को माल की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जांच के बाद ही फर्म इनकी बिक्री कर सकेगा। माल की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने नौसड़ पुलिस चौकी के पास गाड़ी से माल लेकर आ रहे व्यापारी पकड़ा। जांच में पता चला कि गोरखपुर के न्यू राजकोट ज्वेलर्स का व्यापारी आगरा की फर्म दुर्गा चालीस से करीब 25 किलोग्राम चांदी की पायल खरीद कर ला रहा था। वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आशीष पांडेय ने बताया कि खरीदार न्यू राजकोट ज्वैलर्स के पास तो कागजात सही मिले, लेकिन आगरा के फर्म द्वारा टैक्स में कुछ गड़बड़ी की आशंका है। इस संबंध में आगरा वाणिज्य कर विभाग को सूचित कर दिया गया। खरीदार के कागजात में किसी तरह की गड़बड़ी न मिलने पर पकड़े गए माल को उसे सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन जांच पूरी होने तक माल की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। आगरा वाणिज्य कर विभाग की ओर से इस माल की बिक्री संबंधी जानकारी मिलने के बाद ही आगे कार्रवाई होगी।