आबकारी अधिकारी के गोद लिये गांव में ही बरामद हुई कच्ची शराब की फैक्ट्री

आबकारी अधिकारी के गोद लिये गांव में ही बरामद हुई कच्ची शराब की फैक्ट्री

आबकारी अधिकारी के गोद लिये गांव में ही बरामद हुई कच्ची शराब की फैक्ट्री
आईएन न्यूज, कोल्हुई महराजगंज
जिला आबकारी अधिकारी का गोद लिया गांव जंगल गुलरिहा में कच्ची शराब बनाने का साजोसामान सहित भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। बरामदगी को देख यह कहा जा सकता है कि अवैध शराब की फैक्ट्री पकडी गयी।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव जंगल गुलरिहा में सीओ और कई थानाध्यक्षों की अगुवाई में संयुक्त रुप से मारे गये छापे मे जहां १५० क्विंटल के आसपास लहन नष्ट की गई। वही करीब सौ लीटर के आस पास कच्ची दारु नष्ट हुआ। अचानक मारे गये छापों से पियक्कड़ खेतों मे भागते नजर आये। हलांकि पुलिस ने उन्हे भी कुछ दूर दौड़ाया।लेकिन वे मिले नही।
जानकारी के मुताबिक प्रभारी सी ओ फरेंदा मुकेश कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष कोल्हुई सत्येन्द्र बहादुर सिंह पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष विनोद राव यस ओ जी प्रभारी रामपाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों सिपाहियों ने जंगल गुलरिहा गांव में छापा मारा। तो भारी पुलिस बल देख कच्ची दारु बनाने और पीने वालों मे भगदड़ मच गयी। पुलिस ने खेतों और झोपड़ी घरों में रखा करीब १५० क्विंटल लहन नष्ट कर दिया । तथा करीब सौ लीटर कच्चा दारु नष्ट कर दिया है। बताते चले कि इसी गांव को जिला आवकारी अधिकारी ने गोंद लिया है। जहां कच्ची दारु बनाना कुटीर उद्दोग बना है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे