पर्यटक नगरी पोखरा में फ्रांसीसी नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों मैं मौत ,
पर्यटक नगरी पोखरा में फ्रांसीसी नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों मैं मौत ,
लाज में फ्रांसीसी नागरिक के जंगले से लटकती मिली लाश –
कास्की/ पोखरामा/ नेपाल
एक फ्रांसीसी पर्यटक मृत अवस्था में मिला।
पोखरा के लेखनाथ महानगरपालिका-6 लेकसाइड स्थित नमस्ते लॉज में एक 30 वर्षीय फ्रांसीसी नागरिक फ्रान्सोक इन्सिक क्रिस्टियन मृत अवस्था में पाया गया।
शुक्रबार से अपने कमरे से बाहिर नहीं निकला और उक्त कमरे से बदबू आने के बाद होटल के कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह उसके कमरे में झांक कर देखा तो उसकी लाश फंदे से लटकता दिखाई दिया जिस पर कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी ।
बताया गया है की सोमबार से मृतक फ्रांसीसी नागरिक लॉज में ठहरा हुआ था। उत्तल आज के जंगले के डंडी में गले में फंदा डालकर झूल गया।
पुलिस के प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होना बताया गया है । पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।