बॉर्डर से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट– आधार कार्ड बनवा भारत में हो रही पाक व उज्बेक महिलाओं की घुसपैठ, खुफिया तंत्रों के कान खड़े
बॉर्डर से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट–
आधार कार्ड बनवा भारत में हो रही पाक व उज्बेक महिलाओं की घुसपैठ, खुफिया तंत्रों के कान खड़े
(दीपक कुमार की एक रिपोर्ट)
आई एन न्यूज़ बीरगंज डेस्क :
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के माध्यम से उज्बेक व पाकिस्तान की महिलाओं को भारत में घुसपैठ कराने के लिए मानव तस्करों ने रक्सौल बिहार बॉर्डर पर डेरा डाल रखा है । रक्सौल बॉर्डर से आधा दर्जन विदेशी सुंदरियों को भारत में घुसपैठ कराने की खबर है। जो देह व्यापार के लिये लायी जा रही हैं।
भारत नेपाल के सनौली बॉर्डर पर सघन चेकिंग एसएबी के सख्त तेवर देख कर मानव तस्करों ने अपने रूट बदल दिए हैं और अब सुनौली को छोड़ बीरगंज का रुख कर लिया है ।
सूत्र बताते हैं कि बीरगंज बिहार बॉर्डर से उज़्बेकिस्तान की सुंदरियों को भारत में घुसपैठ कराने में भारत के आधार कार्ड का सहयोग लेकर उन्हें दिल्ली जैसे महानगरों में खुलेआम घूमने की छूट मिलती है ।
बताते हैं कि उज्बेकिस्तान की लड़कियों को काठमांडू में रखा जाता है और वहा से लड़कियों को तस्करी करने वाले दलाल फर्जी कागजात पर आधार कार्ड बनवाकर उन्हें भारत में घुसपैठ करा देते हैं ।
रक्सौल बॉर्डर से प्रवेश करने वाली उज़्बेकिस्तान की आधा दर्जन लड़कियां जो भारत का आधार कार्ड बना रखीे हैं । उन उब्जेकिस्तानी लड़कियों के नाम खुल कर प्रकाश में आया है । जिनके नाम दिननोजा खोतमोवा ,मकसूदा खालीलोवा, नाजिमा अवधलिइवा ने अपने बताए गए हैं ।
विदेशी लड़कियों को घुसपैठ कराने के लिए मानव तस्करों का एक अंतर्राष्ट्रीय गैंग बिहार रक्सौल बॉर्डर पर डेरा डाल रखे जाने की खबर है ।
उक्त गैंग का सरगना जो दिल्ली का रहने वाला है जिसका नाम राज बताया जाता है ।वह अपने एजेंटों के माध्यम से लड़कियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ होने के बाद अपने निजी वाहन में बैठाकर उन्हें दिल्ली तक पहुंचाता है ।
रास्ते में किसी रोक-टोक पर उन्हें नेपाली लड़कियां बताकर भारत का निवासी बताते हुए दिल्ली लेकर चला जाता है ।
सूत्र बताते हैं कि सीमावर्ती क्षेत्र में विदेशी लड़कियों के आधार कार्ड बनाने वाला एक गैंग सक्रिय है जो इन लड़कियों का आधार कार्ड बनाकर उन्हें सुभलता से दिल्ली तक पहुंचने में मदद करता है । हांला की इस सूचना ने खुफिया विभाग के कान खड़े कर दिए हैं ।