चोरी के दस बाइक बरामद ,तीन गिरफ्तार
चोरी के दस बाइक बरामद ,तीन गिरफ्तार
आईएन न्यूज़ महराजगंज डेस्क:
महराजगंज पुलिस ने वाहन चोरो के गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । उक्त गिरोह के लोग भारतीय क्षेत्रों से वाहनों को चुराते हैं और नेपाल में ले जाकर औने पौने दाम पर बेच देते हैं।।
वाहन चोर गिरोह का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया। एएसपी महराजगंज आशुतोष शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरोह के तीनों अभियुक्तों को निचलौल थाना क्षेत्र के ओढवालिया गांव के पास से गिरफ्तार किया गया ।
इन चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह भारत के विभिन्न क्षेत्रों से वाहन चोरी करके नेपाल में बेचा करते थे। इनका एक गैंग है जो सीमावर्ती क्षेत्र समेत गोरखपुर के आसपास के जिलों में सक्रिय है ।वहां से वाहनों को छुराकर सीमावर्ती क्षेत्र में रखते हैं और मौका मिलते ही नेपाल में पहुंचा देते हैं चोरी के वाहनों को खरीदारी करने के लिए नेपाल में कई गैंग।