अल्लाह की इबादत और खुशियों का पर्व है ईद–
अल्लाह की इबादत और खुशियों का पर्व है ईद–
धूमधाम से मनाया जा रहा है मस्जिदों में पढ़े गए नमाज –
आई एन न्यूज़ महराजगंज डेस्क:
ईद का पर्व ईश्वर की इबादत और खुशियों का पर्व होता है।अल्लाह खुदा ईश्वर इस पवित्र महीने में अपनी रहमते बाँटता है।।
हमारे महापुरुषों ,बुजुर्गों ने हमें ऐसी परम्पराओं व त्यौहारों से जोड़ दिया है जिनके माध्यम से हम सामाजिक समरसता व कौमी एकता के साथ साथ ईश्वरीय मार्ग पर चल सकते हैं।हमारा देश फूलों के गुलदस्तें जैसा है जिसमें विभिन्न प्रकार के फूल विभिन्न प्रकार की खूशबू देते हैं।
हमारे त्यौहार हमें इन्सानियत की राह पर चलकर ईश्वरीय सत्ता के इशारे पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
अगर हिन्दु भाइयो में होली के बहाने सैकड़ों साल पुरानी दुशमनी को भुलाकर दुश्मन को जिगरी दोस्त बनाया जा सकता है तो ईद के बहाने भी दुश्मन को गले लगाकर नये युग की शुरूआत की जा सकती है।
ईद का पर्व ईश्वर की इबादत और खुशियों का पर्व होता है।अल्लाह खुदा ईश्वर इस पवित्र महीने में अपनी रहमते बाँटता है।
जो उसके बताये वसूलों पर चलता है वह रमजान के महीने में रहमतों से मालामाल हो जाता है।होली या ईद दोनों त्यौहार हमें इन्सानियत व ईश्वर के निकट पहुँचाने में अहम भूमिका अदा करते हैं।
रमजान के महीने में कोई गुनाह नहीं किया जाता है बल्कि भूखे रहकर पूर्व में किये गये गुनाहों की माफी माँगी जाती है।ईद का पर्व हमें इन्सानियत की याद दिलाता है और खुद नहीं पूरे समाज के साथ खुशी मनाने की प्रेरणा देता है।
ईद के दिन अड़ोस-पड़ोस के लोगों का भी रखा जाता है ख्याल- —-
अगर पड़ोसी गरीबी के चलते ईद नहीं मना पा रहा है तो तुम्हारा ईद मनाना बेकार है। इसी लिए ईद में खैरात बाँटने का रिवाज होता है।खैरात शुद्ध मन और शुद्ध धन से दी जाती है तो ऊपर वाला तुम्हारी खुशियों में शामिल होकर अपनी रहमतों से मालामाल कर देता है।
ईद के इस मुबारक मौके पर हम अपने सभी पाठकों, शुभचिंतकों मित्रों को ईद की दिली मुबारकबाद व हार्दिक शुभकामनएं देते हैं ।
और विश्व शांति की ईश्वर से कामना करते हैं।
होली और ईद त्यौहार हमें मिठास भरी नयी इबारत लिखने का सुलभ अवसर प्रदान करते हैं क्योंकि इन दोनों त्यौहारों पर कोई किसी को गले मिलने से रोक नहीं सकता है चाहे होली हो या जीत यह सभी त्यौहार एक दूसरे से मेल मिलाप के लिए ही मुख्य रूप से बनाए गए ।