ईद पर भी नहीं सुधरे पत्थरबाज: जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी, सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत, 10 घायल
ईद पर भी नहीं सुधरे पत्थरबाज: जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी, सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत, 10 घायल
.. ईद के दिन भी घाटी में तनाव, कई जगह हिंसक झडप
आई एन न्यूज ब्यूरो., नई दिल्ली
ईद के पावन मौके पर भी घाटी में आशांति का माहौल दिख रहा है। यहां सोमवार को ईद के दिन कई इलाकों में हिंसा की वारदात हुई और कई जगह प्रदर्शन भी हुए। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कश्मीर के दक्षिणी हिस्से के जिलों पुलवामा, अनंतनाग, शोपिंया समेत कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान भीड़ द्वारा सुरक्षाबलों पर पथराव किए जाने की जानकारी मिली है। पथराव में सीआरपीएफ के दो जवान सहित 10 लोग घायल हुए हैं।
इसके साथ ही कई इलाकों में बेकाबू भीड़ द्वारा देश विरोधी नारे लगाने और पाकिस्तानी झंडा लहराने की बात भी सामने आई है। मीडिया की खबरों के मुताबिक हिंसक प्रदर्शनों में कई लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि अब तक इसके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल सकी है।
पाक झंडा लहराया कश्मीर के कई इलाकों में हिंसा के दौरान पाकिस्तानी झंडे लहराए गए हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर सुरक्षाबलों पर पथराव के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रदर्शनकारियों द्वारा आतंकी हाफिज सईद, जाकिर मूसा और बुरहान वानी के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किए गए है। पुलवामा में इन प्रदर्शनों के दौरान पाकिस्तानी झंडे भी लहराए गए हैं।।
अलगाववादी नेता नजरबंद
अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों ने ईद के मौके पर भारी भीड़ जुटने के बाद हिंसा भड़कने के डर से सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारख समेत सभी अलगाववादी नेताओं को र में नजरबंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जेकेएलएफ के चेयरमैन मोहम्मद यासिन मलिक को भी एहतियातन हिरासत में ले लिया है और उन्हें श्रीनगर के केन्द्रीय कारागार में रखा है