बाजारडीह (फरेंदा) के पास गढ्ढे में गिरी मिनी ट्रक , दो घायल
बाजारडीह के पास गढ्ढे गिरी मिनी ट्रक , दो घायल
आई एन न्यूज़ फरेंदा डेस्क:
साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे बाजारडीह के पास ब्रेड लदी मिनी ट्रक एक गढ्ढे मे गिर कर बिजली के पोल से टकरा गई । जिसमे चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । सभी घायलो को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी बनकटी ले जाया गया जहा हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सोमवार को दिन मे 2 बजे एक मिनी ट्रक गोरखपुर से ब्रेड लादकर सोनौली की तरफ जा रही थी। बाजारडीह के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे मिनी ट्रक गढ्ढे मे जा गिरी और बिजली के पोल से टकरा गई जिसमे चालक जयप्रकाश उम्र 35 वर्ष निवासी पाण्डेय बाजार पुरानी बस्ती व सेल्समैन जितेन्द्र 42 वर्ष निवासी गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने 100 नं० पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दिया और गाड़ी मे फसे ड्राइवर व सेल्समैन को काफी मश्कक्त के बाद निकाला कर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनकटी भेजवाया गया जहा से उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।