नेपाल में पैदल प्रवेश पर भी लगी रोक – दोहरी नागरिकता वालों के लिये टेढ़ी खीर हुआ निकाय चुनाव में वोट ड़ालना

नेपाल में पैदल प्रवेश पर भी लगी रोक - दोहरी नागरिकता वालों के लिये टेढ़ी खीर हुआ निकाय चुनाव में वोट ड़ालना

नेपाल में पैदल प्रवेश पर भी लगी रोक
– दोहरी नागरिकता वालों के लिये टेढ़ी खीर हुआ निकाय चुनाव में वोट ड़ालना
आईएन न्यूज, सोनौली डेस्क महाराजगंज:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल का बॉर्डर सील कर दिया गया है। आज दूसरे दिन लोगों के पैदल आवाजाही भी नेपाली प्रशासन ने बंद कर दिया है। नेपाली प्रशासन ने यह रोक दोहरी नागरिकता वाले लोंगो की वोट ड़ालने की संभावना को देखते हुये लगाई है।
वहीं दूसरी ओर मतस्थलों पर वोटिंग को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है ।
कल होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने भारत नेपाल सीमा सील कर दिया है ।
यहां तक की सीमा सेे आज दूसरे दिन पैदल आवागमन भी ठप कर दिया गया है।
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित नेपाली सीमा बेलहिया के इलाका प्रहरी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक रविन विष्ट ने बताया कि भारत से नेपाल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा या तो विदेशी देशी हो या फिर इलाज कराने जा रहे हो या फिर नेपाली मतदाता । एंबुलेंस की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है।
हालांकि मंगलवार को सीमा सील के दूसरे दिन नेपाल से वाहनों को आने की कुछ हद तक ढील रही किंतु भारत से जाने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहा। यहां तक की किसी भी तरह के वाहन भारत से नेपाल नहीं गए।
इतना ही नहीं आज भारत से नेपाल पैदल आवाजाही पर भी पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहा।
भारत नेपाल सीमा के सनौली बॉर्डर पर भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों की पिक अच्छी खासी भीड़ रही खासकर जो नेपाल में अपने कारोबार करते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे