गोरखपुर में मोहद्दीपुर के चौकी के सभी पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
गोरखपुर में मोहद्दीपुर के चौकी के सभी पुलिस कर्मी लाइन हाजिर।
गोरखपुर /गोरखपुर:
मंडी से माल लेकर जाने वाली गाड़ियों से वसूली करने वाले मोहद्दीपुर चौकी पुलिस के एजेंट को आइजी मोहित अग्रवाल ने रंगेहाथ पकड़ लिया। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद आइजी ने पूरी पुलिस चौकी को लाइनहाजिर कर दिया है। उन्होंने एसएसपी को इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन मोहित अग्रवाल सोमवार की सुबह चौराहों पर लगने वाले जाम का निरीक्षण करने निकले थे। मोहद्दीपुर चौराहे पर उन्होंने एक युवक को मंडी की गाड़ियों से रुपये वसूलते देख तत्काल पकड़वा लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि ये रुपये वह चौकी के सिपाहियों के कहने पर वसूल रहा था।