नेपाल सीमा सील होने से फंसे हजारो पर्यटक
नेपाल सीमा सील होने से फंसे हजारो पर्यटक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क :
नेपाल में निकाय चुनाव के मतदान को लेकर भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर 3 दिनों तक सील किए जाने से देशी विदेशी पर्यटकों समेत दोनों देशों के आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आवागमन पूर्ण रूप से ठप है ।
स्मरण रहे कि भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर सोमवार से ही नेपाली प्रशासन ने सील कर दिया है जिसके कारण अपने बालों से नेपाल पर्यटन के लिए जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है अभी एक समस्या थी मंगलवार से नेपाली प्रशासन ने पैदल आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है भारी संख्या में भारतीय स्त्री नेपाल जाने वाले भारतीय सीमा में डेरा डाल रखे हैं यहां तक की नेपाली नागरिकों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं जिनके पास परिचय पत्र या किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स नहीं है इन यात्रियों को नेपाल में प्रवेश नहीं दिए जा रहे हैं वह सभी बॉर्डर खुलने की प्रतीक्षा में है । माना जा रहा है कि बुधवार को भारत और नेपाल से आवागमन पूर्ण रूप से ठप रहेगा ।