सीमाबंदी से सोनौली कस्बे में पसरा सन्नाटा
सीमाबंदी से सोनौली कस्बे में पसरा सन्नाटा
आईएन, न्यूज, सोनौली डेस्क , महाराजगंज :
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में बुधवार को स्थानीय निकाय चुनाव मतदान को लेकर सीमा सील होने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व का व्यवसायिक कस्बा सनौली में सन्नाटा छाया हुआ है ।
सैकड़ों की संख्या में दुकानें बंद हैं
बॉर्डर सील होने के कारण । मंगलवार आज दूसरे दिन भी भारतीय सीमा के सोनौली कस्बे में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा अधिकांश दुकानें बंद रहीं । व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर इधर उधर भटकते देखे गए और कर्मचारियों का बल्ले-बल्ले रहा ।