नौतनवा में एसएसबी ने निकाली नशामुक्त जागरूकता रैली-
नौतनवा में एसएसबी ने निकाली नशामुक्त जागरूकता रैली-
आई एन न्यूज़ नौतनवा :
भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के प्रथम वाहिनी द्वारा आज को नौतनवा के दोमुहाना घाट एस एस बी हेडक्वाटर से एसएसबी व क्राईस द किंग के स्कूली छात्रों के साथ मिलकर विश्व नशा मुक्ति दिवस के रूप में नगर में जन जागरुकता अभियान चलाया ।
मंगलवार को नौतनवा कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जागरूकता रैली निकाली गयी। बच्चों व एसएसबी जवानों के हाथों में नशा मुक्त भारत हो ,स्वस्थ भारत हो ऐसा तख्तियों पर लिखा हुआ स्लोगन था। एसएसबी जवान व बच्चे दोनों मिलकर जोर जोर से नारे लगा रहे थे मेरा देश नशा मुक्त हो, स्वस्थ भारत हो । जागरुकता रैली के माध्यम से आम नागरिकों को नशे से मुक्त रहने के लिए जागरुक किया ।
जागरुकता रैली एसएसबी हेड क्वाटर से डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार झा, टी राजेश पौल , असिस्टेंट कमांडेंट सौरभ मालवीय, रंजीत कुमार, डॉक्टर अतुल ,डॉक्टर राजेश्वरी डॉक्टर शालिनी , क्राइस्ट द किंग विद्यालय के शिक्षक आदि लोग मौजूद रहे ।