भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रुपंदेही जिले में शांतिपूर्वक मतदान जारी –
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रुपंदेही जिले में शांतिपूर्वक मतदान जारी –
20 वर्ष बाद नेपाल में हो रहा है स्थानीय नगर निकाय का चुनाव लोगों में अति उत्साह वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर लगी है भीड़ —-
आईएन न्यूज़ भैरहवा / नेपाल में स्थानीय नगर निकाय का चुनाव भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपंदेही जिले में शांतिपूर्वक सुबह से जा रही है ।
आज बुधवार करीब 20 वर्ष बाद नेपाल में नगर निकाय का चुनाव हो रहा है जिसको लेकर युवा बुजुर्ग महिला पुरुष सभी में काफी उत्साह है । लोग जमकर मतदान कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला पुरुषों का लाइन लगा हुआ है ।। ।
रुपंदेही जिले मे 207 मतदान स्थल के 5 सौ 39 मतदान केंद्रों पर शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान चलने की खबर है ।
रुपन्देही जिले के प्रमुख जिलाधिकारी विनोद प्रकाश सिंह ने बुधवार को नेपाली मीडिया को उक्त आशय की जानकारी दिया। और कहां की बुटवल उपमहानगरपालिका के एक मतदान स्थल पर वर्षा से पानी जमने के कारण मतदान प्रारंभ होने में कुछ देर हुए हैं किंतु मतदान शुरू हो गए है।
रुपंदेही जिले में कुल 4 लाख 64 हजार 354 मतदाता है।
यहां 907 पद के लिए 4413 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है । मतदान शांतिपूर्वक कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है । मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।