कार के साथ तीन बकरी चोर गिरफतार

कार के साथ तीन बकरी चोर गिरफतार

कार के साथ तीन बकरी चोर गिरफतार

कार के साथ तीन बकरी चोर गिरफतार –

आई एन न्यूज़ बृजमनगंज :
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्गापुर में कार से बकरी चोरी करते समय तीन लोग पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर चोरी का मुकदमा दर्ज करके सभी को जेल भेज दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के बाहर एक कार सवार तीन लोग रुके। जहां पर कुछ बकरियां चारा चुन रही थी। इधर उधर देखने के कार सवार तीनो युवक बकरियों को उठाकर कार में लादने लगे। इसी बीच एक लड़की बकरी चरा रही थी उसकी नजर पड़ गई। उसके द्वारा शोर मचाने पर कुछ लोग मौके पर पहुंचे। और सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वाहन समेत तीनो को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। सुंदरी पुत्री कतरु की तहरीर पर वाहन को एम वी एक्ट के तहत सीज कर धारा 379 व 411 के तहत उमेश निवासी बारगाहपुर थाना बृजमनगंज अलाउद्दीन निवासी उदितपुर थाना फरेन्दा एवं झीनक निवासी बरगहपुर थाना बृजमनगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे