सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों ने जीएसटी का किया स्वागत

सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों ने जीएसटी का किया स्वागत

सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों ने जीएसटी का किया स्वागत

सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों ने जीएसटी का किया खुला समर्थन
आज रात से होगा लागू GST-
– घरेलू सामानों पर नहीं लगेगा कोई टैक्स, देखें पूरी लिस्ट
भारत-नेपाल बॉर्डर सोनौली के व्यापारी जीएसटी का कर रहे हैं स्वागत—–

सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों ने जीएसटी का किया स्वागत

आई एन न्यूज दिल्ली डेस्क :
काफी लंबे समय से लोगों को जिस दिन का इंतजार था वो दिन आज आ गया। शुक्रवार रात 12 बजे संसद में विशेष सत्र बुलाकर जीएसटी लागू कर दिया जाएगा। इस मौके पर देश की नामी गिरामी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। विशेष सत्र में पीएम मोदी सहित राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी मौजूद होंगे। इसके अलावे अमिताभ बच्चन सहित रतन टाटा और लता मंगेशकर को भी इस मौके पर आमंत्रित किया गया है।
जीएसटी(गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) जिसे देश के इतिहास में सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म के रूप में देखा जा रहा है, शनिवार, 01 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा।
इससे पहले साल 1997 में देश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर मध्यरात्री को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगोड़ा को भी विशेष सत्र के लिए आमंत्रित किया गया है।
जीएसटी लागू होने के बाद लोगों के दिमाग में जो सबसे बड़ा सवाल चल रहा है वो ये कि किस सामान पर कितना टैक्स लागू होगा। सरकार द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक कुछ ऐसे भी सामान हैं जिन पर कोई टैक्स लागू नहीं होगा।
लिस्ट देखें-
– खुला खाद्य अनाज
– ताज़ी सब्जियां
– बिना मार्का आटा
– बिना मार्का मैदा
– बिना मार्का बेसन
– गुड़
– दूध
– अंडे
– दही
– लस्सी
– खुला पनीर
– बिना मार्का प्राकृतिक शहद
– खजूर का गुड़
– नमक
– काजल
– फूल भरी झाड़ू
– बच्चों की ड्रांइग और रंग की किताबें
– शिक्षा सेवाएं
– स्वास्थय सेवाएं
  जीएसटी लागू करने का सबसे बड़ा मकसद ‘वन नेशन वन टैक्स’ सिस्टम को लागू करना था। जिसके लिए कुल 04 अलग-अलग टैक्स स्लैब निर्धारित किए गए हैं। 05%, 12%, 18% और 28%। इन सबके अलावा सिगरेट जैसी चीजों पर अलग से एडिशनल सेस लागू करने का भी प्रावधान लाया गया है।

हमारे सोनौली टैक्स के मुताबिक—-

जहा एक तरफ देश में तमाम महानगरों में जीएसटी का व्यापारी विरोध कर रहे हैं वही भारत नेपाल के सनौली बॉर्डर पर व्यापारियों ने जीएसटी का खुला समर्थन किया है आज जीएसटी के समर्थन में अपनी दुकानें खोले रखी ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे