सीमा पर हाईएलर्ट पर जारी है बेख़ौफ तस्करी

सीमा पर हाईएलर्ट पर जारी है बेख़ौफ तस्करी

सीमा पर हाईएलर्ट पर जारी है बेख़ौफ तस्करी
– गृहमंत्रालय के दिशा निर्देश सीमा पर लगा है हाईएलर्ट
– लक्ष्मीपुर खूर्द से बेखौफ़ जारी है सक्रैप व उर्वरक की तस्करी
ठूठीबारी प्रतिनिधि/महाराजगंज
वाह रे प्रशासन आख़िर कैसे थमेगी तस्करी। भारत नेपाल की सीमा पर आगामी स्वतन्त्रता दिवस को देखते हुए हाईएलर्ट जारी किया गया है पर बावजूद उसके तस्कर तस्करी को अंजाम देने मे लगे हुए है। निचलौल तहसील के लक्ष्मीपुर खूर्द मे बेखौफ तस्कर तस्करी को अंजाम दे सुरक्षा एजेन्सियों को ही कटघरे मे खड़ा कर दिया है।
एक ओर सघन तलाशी और दूसरी ओर धड़ल्ले जारी है तस्करी। दिन बृहस्पतिवार की सुबह एक ओर जहां एसएसबी के जवान हाईअलर्ट को ले ठूठीबारी स्थित चंदन पूल पर सघन तलाशी अभियान मे लगे हुए दिखें वही दूसरी ओर लक्ष्मीपुर खूर्द से धड़ल्ले से तस्करी जारी थी। लक्ष्मीपुर खूर्द के चटिया गांव मे खड़ी डीसीएम संख्या यूपी 53 बीटी 6369 पर नेपाल से तस्करी कर लाई गई स्क्रैप का लदान चल रहा था। वही दूसरी ओर लक्ष्मीपुर खूर्द चैकी के सामने से एक जीप संख्या यूपी क्यू 3733 लदी उर्वरक नेपाल को जाती दिख़ी। यह वाकया तो यही व़या करता है कि तस्कर सुरक्षा एजेन्सियों पर भारी पड़ रहे है। अब ऐसे मे सुरक्षा एजेन्सियों पर प्रश्नचिन्ह लगाना तो स्वाभाविक है। इस बावत् चैकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर खूर्द संतोष कुमार सिंह का कहना था कि मेरे संज्ञान मे नही है।
अरूण कुमार वर्मा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे