विद्युत कटौती को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में कभी भी फूट सकता, नागरिकों का गुस्सा
विद्युत कटौती को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में कभी भी फूट सकता, नागरिकों का गुस्सा –
सीमावर्ती क्षेत्र में लोकल फाल्ट के नाम पर 20 घंटे कट रही बिजली, योगी के राज मे संवेदनहीन हुआ विधुत विभाग।
आईएन न्यूज़ नौतनवा :
जिले के नौतनवा विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। यहाँ के उपकेन्द्र की दुर्ब्यवस्था यह है कि हल्की हवा चलने पर तार टकरा जाती है और फाल्ट से घंटो आपूर्ति बाधित हो जाती है। शुक्रवार की शाम 7 बजे से लेकर नौतनवा सोनौली सहित सीमावर्ती दर्जनो.गांव की बिजली ठप हो गई । इसका कारण यह है कि उपकेन्द्र पर तैनात जेई,एसडिओ, लाइनमैन और कर्मचारी बेलगाम हो गए है।
फाल्ट के नाम पर विभाग जमकर धनउगाही कर रहा है । जिन क्षेत्रो से इन्हे कुछ मिलता है वहा पर पहले दौड़ लगाते हैं ।
जब कि उपकेन्द्र की गड़बड़ी को लेकर काम नहीं करते। अगर कोई
बड़ी गड़बड़ी हो जाती है तो लाइन काट देते हैं और फाल्ट ढूंढते है।
फॉल्ट के पीछे प्रमुख कारण जर्जर तार, जर्जर खम्भे को ठीक नहीं कराया जाना है। सुबह से गर्मी से बिलबिला रहे लोगो को फ़िलहाल विद्युत विभाग से कोई रहत नहीं मिलने वाली है। बड़ी बात यह है कि यहाँ पर रात में कोई लाइनमैन नहीं रहता है ।सुबह 12 बजे उपकेन्द्र पर पहुचते है। जेई का कहना है कि लाइनमैन सुबह से फाल्ट ढूढ़ रहे है। फाल्ट ठीक होने पर आपूर्ति शुरू हो जायेगी। यह कह कर
पल्ला झाड़ लेते है।
इतना ही नही जेई,एसडिओ से उनके सीयूजी न० पर फोन करने पर फोन नही उठाते है। इनकी मनमानी चल रही है। बिजली विभाग के चंद कर्मचारी अधिकारी सरकार को बदनाम करने में जुटे हुए हैं । सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में सरकार और कर्मचारियों के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है और किसी भी समय आक्रोश भड़क सकता है ।