टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक घायल
टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक घायल
आई एन न्यूज़ नौतनवा:
राजस्थानी कस्बे के वार्ड नम्बर 14 गौतमबुद्ब नगर मे टैक्टर ट्राली की चपेट मे एक युवक बुरी तरह घायल हो गया ।
शनिवार को सोनौली थाना क्षेत्र के हरदी डाली ग्राम सभा निवासी रामोहन पुत्र सुरेन्द्र चौधरी का 14 वार्षिय पुत्र घायल हो गया।
बताते चले कि राम मोहन किसी काम से नौतनवा आया था। अभी वे तहसिल के पीछे पहुचा ही था कि अवैध रुप से मिटटी लादकर चोरी छिपे लेकर आ रही टैक्टर ट्राली ने उसे ठोकर मार दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गया। राहगिरो की मदद से उसे न्यू पीएचसी लाया गया।
जहा उसका इलाज चल रहा है।