सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिन
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिन —
अस्पतालों में पूर्व विधायक नौतनवा ताया बिधान सभा नौतनवा अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड भोला यादव ने किया फल वितरण —
आई एन न्यूज़ सोनौली डेक्स –
पूर्वमुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय अस्पतालों में सपा के लोगों द्वारा फल बितरण किया गया।
इस क्रम में शनिवार कि सुबह को
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के जन्म दिन अवसर पर सपा के पूर्व विधायक नौतनवा कुंवर कौशल सिंह ने अपने आवास पर सपा समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर एंव अस्पताल में गरीबों को फल एंव पानी वितरीत करके खुसी का इजहार किया ।।
इस मौके मुख्य रुप से नगर अध्यक्ष संजय सिहं सभासद प्रतिनिधि पप्पू जायसवाल अनिल कशौधन रामप्रसाद पवन गुप्ता महेश सिहं ओमप्रकाश श्रीवास्तव सोनू चौधरी सोनू गौड़ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।।
इसी क्रम में सपा बिधान सभा नौतनवा अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड भोला यादव अपने समर्थकों के साथ अपने वाहन पर स्वय विभिन्न तरह के फल लादकर स्थानीय एसवी अस्पतालं में जाकर मरीजों के बीच फल वितरण किया और उनका कुशल क्षेम पूछते हुए उन्हें हर संभव मदद की आश्वासन दिया ।
कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के जन्मदिन की एक दूसरे को बधाई दी और उनके लंबी आयु की ईश्वर से प्रार्थना की ।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सोनौली के ननद किशोर यादव जोखन यादव बिजय लाल मुस्तफा हसन बैजू यादव राजकुमार सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।