फरेन्दा में शोक कीलहर,विधायक के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत-
फरेन्दा में शोक कीलहर,विधायक के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत-
आई एन न्यूज़ फरेंदा डेक्स:
फरेंदा के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के चचेरे भाई मिन्टू सिंह रविवार सुबह कार से सड़क हादसे मे मौत के बाद फरीदा विधानसभा में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दे कि मंटू सिंह अपने निजी कार से धानी ढाले से अपने गांव मरहठा जा रहे थे। इसी दौरान धानी की तरफ से आ रहे आम लदे डीसीएम ने सिधवारी ईंट भट्ठे के पास कार को टक्कर मार दी।
इससे कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
हादसे में मिन्टू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर विधायक दिल्ली से महराजगंज के लिए रवाना हो गए हैं। घटना की खबर आम होते ही देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पत्नी अंजू, बड़ी बच्ची रोली, भोली और छोटे बेटे गणेश भी मौके पर पहुंच शव से लिपटकर रोने लगे। हादसे की खबर पाकर पिता राम कृपाल सिंह बेसुध हो गए। मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
उधर, हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया ।