घर से गायब इकलौते मासूम बेटे की हत्या, परिजनों में कोहराम

घर से गायब इकलौते मासूम बेटे की हत्या, परिजनों में कोहराम

घर से गायब इकलौते मासूम बेटे की हत्या, परिजनों में कोहराम

घर से गायब इकलौते मासूम बेटे की हत्या, परिजनों में कोहराम।
गांव में भारी संख्या में पुुलिस बल तैनात-
डॉ उमाशंकर उपाध्याय
बृजमनगंज प्रतिनिधि/महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा सौरहा निवासी बीते दिनों घर से गायब किशोर की हत्या की खबर परिजनों तक पहुंचते ही परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा। दुःख के साथ साथ हत्यारों के प्रति लोगों में आक्रोश भी रहा। गांव में भरी पुलिस बल तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर मातहतों को मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक कैलाश के पट्टीदार तीन सगे भाइयों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ में लगी हुई है।

घर से गायब इकलौते मासूम बेटे की हत्या, परिजनों में कोहराम

मालूम हो कि थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा सौरहा निवासी कैलाश पुत्र राधेश्याम यादव उम्र करीब 14 वर्ष के मोबाइल पर बीते 24 जून को एक फोन आया और कैलाश घर से निकल गया। कहाँ जा रहा है इसकी जानकारी घर वालों को नही दिया। देर शाम तक घर नही आया तो परिजन परेशान हो गए। काफी खोज बीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस इस मामले में बीते 25 जून को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। कैलाश की बरामदी में पुलिस लगी हुई थी। इसी बीच बीते शनिवार को जनपद कुशीनगर थाना तरयासुजान में कैलाश की हत्या हो जाने की सूचना मिली। जिसकी सूचना पर पुलिस के साथ परिजनों ने पहुंच कर फोटो व कपड़े के आधार पर शिनाख्त किया। तरयासुजान पुलिस को हत्या कर कैलाश का शव बीते 25 जून को क्षेत्र में एक गन्ने की खेत से बरामद हुआ था। और पुलिस ने पी एम के बाद 27 जून तक शव के शिनाख्त की कोशिश की। उसके बाद शव का दाह संस्कार कर शिनाख्त कर की कोशिश में लगी हुई थी। राधेश्याम यादव परिवार के जीवीकोपार्जन के लिए बॉम्बे रहते है। इनके परिवार में पांच बेटियों के बाद एकलौता बेटा कैलाश था। बेटे के गायब होने की सूचना पर वह बीते 27 जून को बॉम्बे से घर आये है। इकलौते बेटे की हत्या से पूरा परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा। ग्रामीणों में किशोर की हत्या पर दुःख के साथ आक्रोश भी रहा। थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष फरेन्दा चन्द्रेश यादव थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर विनोद राव सहित सर्किल के तीन थानो की पुलिस बल भी पहुंच गई। गांव में भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात हो गई। दिन के करीब 11 बजे अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने मौके पर पहुंचकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मामले में उन्होंने कहा कि मिले क्लू के आधार पर पुलिस इस घटना के तह तक पहुंच गई है। इस घटना को आजम देने में मृतक के पट्टीदार जो किशन विकाश व गोपाल जो स्वास्थ्य विभाग में बी एच डब्लू के पोष्ट पर मनसाछापर कुशीनगर में तैनात है सगे भाइयों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है। सूत्रों की माने तो घटना से पर्दा उठ चूका है। मृतक कैलाश की सिम को अपने मोबाईल में लगाकर गोपाल द्वरा राधेश्याम यादव के मोबाईल पर मैसेज कर एक लाख की फिरौती मांगना सहित मोबाईल सर्विलांश से मिले तमाम क्लू हिरासत में लिए गए किशन विकाश व गोपाल के इर्द गिर्द ही घूम रहे है। हत्यारों ने किशोर कैलाश की हत्या क्यों की इसी अहम बिंदु का पता लगाना पुलिस के लिए शेष रह गया है। जिसके तह तक जाने में पुलिस लगी हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे