इण्डो-नेपाल की सीमा पर हाई अलर्ट

इण्डो-नेपाल की सीमा पर हाई अलर्ट

20160811_092603

इण्डो-नेपाल की सीमा पर हाई अलर्ट
महाराजगंज जनपद के ठूठीबारी व सोनौली के समस्त नाकाओं पर चल रही सघन तलाशी  हर आने जाने वालों पर है पैनी नज़र
– सोनौली मे लगेंगी अतिरिक्त 4 सीसी कैमरा
– हर जवान व कमाण्डों को मिलेगी वायलेस की सुविधा
ठूठीबारी प्रतिनिधि/महाराजगंज
आगामी स्वतन्त्रता दिवस के मद्देनजर इण्डों नेपाल की सीमा की चैकसी बढ़ाने के लिए दिन बुद्धवार को भारत-नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सोनौली मे की गई । जिसमें गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी हाईअलर्ट के बावत् दोनों ही देशो के अधिकारियों वरिष्ठ अधिकारियों की मिटिंग की गई। जिसमे यह निर्णय लिया गया कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दोनों ही देश किसी भी किसी भी कीमत पर संदिग्दों का भारत मे प्रवेश करने से हर कोशिश प्रयास करेगें।
भारत के गृह मंत्रालय के द्वारा जारी हाईअलर्ट को देखते हुए दिन बुद्धवार को महाराजगंज जनपद के सोनौली मे भारत व नेपाल के अधिकारियों की एक अहम् बैठक सोनौली मे की गई। जिसमे अनेक सुरक्षा एजेन्सियों के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। आगामी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की अनहोनी होनी की चर्चा जोरों पर रही । जिसके बावत् दोनो ही देशों के संबन्धित अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र मे हाईअलर्ट के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के संदिग्धों के प्रवेश के लिए अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग किया जायेगा। हर किसी आने जाने वालों पर पैनी निगाह रख़ी जायेगी। इसके लिए सोनौली मे 4 अतिरिक्त कैमरे के साथ हर जवानों के हाथ मे वायरलेस व कमाण्डो को भे लगाया जायेगा। वही उक्त दिशा निर्देश के बावत् ठूठीबारी सीमा के हर छोटी बड़ी नाकाओं पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गये है। हर आने जाने वाहनों के साथ सभी लोगों की सघन तलाशी का काम किया जा रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे