नौतनवा रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका –
नौतनवा रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका –
आई एन न्यूज़ नौतनवा / महाराजगंज राजस्थानी थाना क्षेत्र के बरवा कलां रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक 17 वर्षीय युवक की संदिग्ध लाश मिली है। मृतक के परिजन उसकी हत्या कर लाश को ट्रैक पर फेंकने का दावा कर रहे हैं। नौतनवा पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
सोमवार की सुबह नौतनवा पुलिस को सूचना मिला कि एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर रेलवे पुलिस और थानाध्यक्ष नौतनवा मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया ।
रेलवे पुलिस के नौतनवा इंचार्ज जसवीर सिंह का कहना है कि मृतक के पिता बरकत अली ने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र क्यामुद्दीन उम्र 17 वर्ष की किसी ने हत्या कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को रेलवे ट्रैक पर रख दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा श्रीधर पाठक ने बताया कि लाश मिली है । मृतक नौतनवा थाना क्षेत्र के कौलहीका निवासी है। लाश पर किसी गंभीर चोट के निशान नहीं देखे गये हैं। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगा । अभी तक अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन से गिरकर उसके मौत की संभावना है ।