विवाह में आ जा रहे तीन बाइक सवार आपस में टकराये, 8 युवक घायल
विवाह में आ जा रहे तीन बाइक सवार आपस में टकराये, 8 युवक घायल
आई एन न्यूज़ नौतनवा:
स्थानीय कस्बा के राष्ट्रिय राजमार्ग 29 पर स्थित एक मैरेज हाउस के समाने तीन बाइक सवार आपस मे भिड़ गये जिसमेे मोनू पुत्र किशोर उम्र 24 वर्ष निवासी वार्डनम्बर 17 राहुलनगर, वरुण पुत्र राजेश वार्ड नम्बर23 लोहिया नगर उम्र 18 वर्ष, आकाश पुत्र विजय वार्डनम्बर 17 राहुल नगर,अकित जायसवाल पुत्र अज्ञात वार्ड 9 उम्र 17 वर्ष,उस्मान नगर थीरेन्द्र गुप्ता पुत्र जर्नादन गुप्ता निवासी कोतवाली सोनौली कुनसेरवा उम्र 18 वर्ष, रवि मधेशिया निवासी सोनौली उम्र 20 वर्ष बताये गये है।
छपवा की तरफ से आ रही वाइक और मैरेज हाउस.की तरफ से जा रही वाइक मे टक्कर हो गया। जब कि इसी बीच सोनौली की तरफ से आरही वाइक भी आपस मे भिड़ गयीे जिससे तीनो वाइक सवार घायल हो गये ।
मोनू व वरुण का इलाज प्रथामिक स्वास्थ केन्द नौतनवा मे चल रहा है। शेष घायलो का इलाज नौतनवा के एक प्राइवेट अस्पताल बेने की खबर है।
इस में नतौतना प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नौतनवा के प्रभारी डाक्टर सोनकर ने कहा की सभी को प्रथामिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जायेगा।