रोजगार सेवकों को नियमित करे सरकार
रोजगार सेवकों को नियमित करे सरकार
आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए सौंपा ज्ञापन
आईएन न्यूज़ घुघली/ महाराजगंज
विकासखंड घुघली के ग्राम रोजगार सेवक मंगलवार को प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर नियमितीकरण सहित 8 सूत्रीय समस्याओं से मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी बीडीओ श्री भागवत सिंह को सौंपा। ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने मांग किया कि रोजगार सेवक पिछले 11 वर्षों से मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं बावजूद उन्हें केवल मनरेगा कर्मी ही माना जाता है जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर विकासपरक समस्त योजनाओं में रोजगार बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन करते चले आ रहे हैं । शासन रोजगार सेवकों की मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लें।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बंधु मदेशिया, महामंत्री राहुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, रामजतन यादव, राजेश त्रिपाठी, राजेश प्रजापति, जयराम शर्मा, कैलाश नाथ, मेवालाल प्रसाद, वीरेंद्र गुप्ता, सतीश प्रसाद, प्रवीण मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।