सीमावर्ती क्षेत्रों में झमाझम हुई बारिश खेतों में लगा पानी
सीमावर्ती क्षेत्रों में झमाझम हुई बारिश खेतों में लगा पानी–
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर फूट पड़ी है । किसान अपने खेतों में रोपाई का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है ।
रविवार की शाम 4:00 बजे से लगातार झमाझम बरसात हो रहे है करीब 2 घंटे तक जबरदस्त बरसात हुई उसके बाद बरसात की रफ्तार कम हुआ ।
लेकिन बूंदाबादी का सिलसिला जारी है।
आज के हुए इस बरसात से किसानों के चेहरों पर खुशी साफ झलकता रहा। किसान अपने खेतों में रोपाई का कार्य तेज कर दिया है ।
हालांकि मजदूरों की एकाएक किल्लत उत्पन्न हो गई है ।
फिर भी किसान आने खेती किसानी को लेकर आज की बरसात से खेतों में पानी लग गया है ।