नौतनवा ठूठीबारी मार्ग बंद कर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम घंटो रहा आवागमन ठप –

नौतनवा ठूठीबारी मार्ग बंद कर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम घंटो रहा आवागमन ठप -

नौतनवा ठूठीबारी मार्ग बंद कर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम घंटो रहा आवागमन ठप -

नौतनवा ठूठीबारी मार्ग बंद कर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम घंटो रहा आवागमन ठप -

नौतनवा ठूठीबारी मार्ग बंद कर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम घंटो रहा आवागमन ठप –
नेपाल की पहाडि़यों से निकले महाव नाले ने फिर मचाया तबाही, गांवों में घुसा पानी
आईएन न्यूज महाराजगंज डेस्क :

नेपाल की पहाड़ियों से निकले महाव नाले ने सोमवार तड़के फिर तबाही मचाई। पानी का दबाव बढ़ते ही छितवनिया व हरखपुरा के सामने नाला टूट गया। इससे पानी कोहरगड्डी, छिवनिया, मल्लाह टोला के घरों में घुस गया। पिछले बीस दिनों के भीतर महाव नाला पांचवीं बार टूटा है। इससे आक्रोशित किसानों ने महाव पुल पर नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग जाम कर दिया। बारिश में भीगते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक महाव का स्थायी समाधान नहीं होता, वह जाम नहीं हटाएंगे। इस बीच मौके पर पहुंचे एसडीएम नौतनवा विक्रम सिंह किसानों से बातचीत कर रहे हैं। लेकिन वे किसी सक्षम अधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े हैं। महाव नाले का खतरे का तल पांच फिट है। पहाड़ों पर लगातार बारिश से रविवार अचानक साढ़े सात फिट पानी आ गया। इससे सिंचाई विभाग के अभियंताओं के होश उड़ गए। सौ मजदूरों की आठ टीम गठित कर महाव नाले के किनारे तैनात कर दिया गया। दिन में दो फिट पानी कम हुआ, लेकिन रात में अचानक फिर से नेपाल से पानी आने से सोमवार सुबह महाव का किनारा कोहरगड्डी के टोला छितवनिया के सामने पचास फिट व देवघट्टी गांव हरखपुरा टोला के सामने 30 मीटर टूट गया। इससे बाढ़ का पानी कोहरगड्डी, छिवनिया, मल्लाह टोला के घरों में घुस गया। देखते ही देखते हाहाकार मच गई। लोग सामान लेकर सुरक्षित ठिकानों की तरफ निकल गए। उधर, बाढ़ बचाव के नाम पर लाखों रुपये की खानापूरी का आरोप लगाते हुए खैरहवा दूबे, कोहरगड्डी, देवघट्टी गांवों के सैकड़ों लोग महाव पुल पर पहुंचे। नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर एसडीएम नौतनवा विक्रम सिंह, सीओ सुरेश कुमार रवि पहुंच किसानों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन वे डीएम को मौके पर बुलाने के बाद ही जाम समाप्त करने की बात पर अड़े रहे। किंतु एसडीएम और सीओ के अथक प्रयास के बाद ग्रामीण उनकी बात माने और चक्का जाम समाप्त कर दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे