अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला: श्रद्धालुओं की बस पर फायरिंग, 7 की मौत, कई घायल
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला: श्रद्धालुओं की बस पर फायरिंग, 7 की मौत, कई घायल
आई एन न्यूज ब्यूरो, जम्मू।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस घटना 7 अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने की खबर है। आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों की बस पर फायरिंग की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हमला तब हुआ जब यात्री बस के जरिये अमरनाथ गुफा से वापस आ रहे थे। खबरों के मुताबिक इसी दौरान आतंकवादियों ने बस पर फायरिंग की, फायरिंग की चपेट में लगभग दर्जन भर यात्री आए हैं, सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को भी गोलियां लगी है। खबरों के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसकर्मियों को गोलियां लगी है। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आतंकी हमला दो जगहों पर हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बटेंगों में गोलियां चलने की आवाज सुनी गई, जिसमें दो अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार श्रद्धालु घायल हुए हैं।” लेकिन ये संख्या बढ़कर अब 7 हो गई है। इलाके से मिल रही खबरों के मुताबिक, गोलीबारी खानाबल चौक पर हुई, जो अब भी जारी है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है और आतंकियों को कश्मीरियत का दुश्मन बताया है