फिर टूटा बघेला बाध मनिकापुर के पास दर्जनों गांव जलमग्न
फिर टूटा बघेला बाध मनिकापुर के पास दर्जनों गांव जलमग्न —–
संपर्क विहीन गांव के लोग घरों की छतों पर बैठकर काट रहे हैं रात—-
आईएन न्यूज़ नौतनवा:
नेपाल से आने वाली नदी बघेला अपने पूरे उफान पर है जिसके कारण नौतनवा विकासखंड के करीब दो दर्जन गांवों मैंरुंड हो गये है । बघेला नदी का पुराना बांध मनिकापुर गांव के पास टूट गया है । दर्जन भर गाव प्रमुख सड़क से संपर्क विहीन होने की खबर है।
मंगलवार को मनकापुर निवासी पुंडरीक चौबे राजेश सिंह साधु यादव आदि ने दूरभाष पर बताया कि सोमवार देर शाम को मनिकापुर के पास पुराना बांध टूट गया है । जिसके कारण मनिकापुर बेलभार महुलैना जवहवा लालपुर परसहवा घाटवा चुडिहारी गंगवलिया महरीघोड़हवा बिचरवोप आदि गांव का अधिकांश भाग डूब गया है संपर्क मार्ग टूट गए हैं । ग्रामीण कुछ घरो के छतो पर बैठकर पानी के कम होने का इंतजार कर रहे है। ग्रामीणो की दुर्दशा हो रही है ।