सोनौली बार्डर के संदिग्ध स्थानो पर पुलिस की छापेमारी
सोनौली बार्डर के संदिग्ध स्थानो पर पुलिस की छापेमारी
सीओ नौतनवा ने किया नगर भ्रमण-
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
देश में आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस ने सरहद के विभिन्न होटल रोडवेज बस स्टैंड तथा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच करते हुए नगर भ्रमण किया। मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे क्षेत्राधिकारी नौतनवा सुरेश कुमार रवि के नेतृत्व में कोतवाल सोनौली राम दमन मौर्य ,चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नरायण तिवारी पूरे दल बल के साथ नगर भ्रमण के दौरान टैक्सी स्टैंड पर संदिग्ध वाहनों की जांच तथा नगर के होटल सराय तथा रोडवेज बसो में संदिग्द्यो की जांच किया। इस दौरान भारत से नेपाल आने जाने वाले वाहनों का भी जांच किया गया।
इस संबंध में सीओ नौतनवा सुरेश कुमार रवि ने बताया कि देश में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सार्वजनिक स्थानों की जांच किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखा जा रहा हैं ।
सरहद पर पूरी चौकसी बरती जा रही है । बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी संयुक्त रुप से भारत से नेपाल आने जाने वालों की सघन जांच किये जा रहे है।