श्यामदेउरवा पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामियां ठग
श्यामदेउरवा पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामियां ठग –
लम्बे समय से फर्जी बीजा पासपोर्ट देकर बेरोजगार युवको को बना रहा था शिकार ——
आईएन न्यूज़ डेस्क /महाराजगंज
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने व फर्जी वीजा /पासपोर्ट का धंधा करके लोगों का धन हडपन वाले एक इनामिया पासपोर्ट माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को श्यामदेउरवा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा बनाने और धोखाधड़ी करके अवैध तरीके से पैसा लेने वाले उक्त व्यकित की काफी समय से तलास थी । उक्त ठग पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा रू 2500 / का पुरस्कार भी घोषित किया गया है ।
पकड़ा गया व्यक्ति नियाज अहमद पुत्र साजिद अली निवासी बडहरा बरईपार थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज का निवासी बताया गया है ।
स्मरण रहे कि नियाज विगत कई वर्षों से परतावल कस्बा थाना श्यामदेउरवा में एन के ट्रेवल्स के नाम से फर्जी कार्यालय खोल कर आसपास के जिले कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज आदि स्थानो पर अपना नेटवर्क फैलाकर लाखों रुपये विदेश भेजने के नाम पर लेकर उनको फर्जी वीजा देने एवं उनके साथ धोखाधड़ी करने का काम काफी समय से कर रहा था । विभिन्न मामलों में एक लम्बे समय से वांछित चल रहा था। जिसके कारण उस पर ढाई हजार रुपये का पुरस्कार पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा घोषित किया गया था ।
पकड़े गये पासपोर्ट माफिया का अपना एक आपराधिक इतिहास है । जो निम्न ह्रै ।
1- मु0अ0स0 1110/15 धारा 406/504/506/419 /420 IPC
2-मु0अ0 स0 349/16 धारा 147/148/149/452 /307 IPC
3- मु0अ0स0 164 /17 धारा 406 /504/506/419 /420 IPC
4- मु0अ0स0 288 /17 धारा 419/420 /467 /468 /471 IPC
श्यामदेउरवा पुलिस ने उसे विभिन्न धाराओ में चलान कर दिया है।