नेपाल आने वाले पर्यटकों से वैकल्पिक रास्ता इस्तेमाल करने की अपील
नेपाल आने वाले पर्यटकों से वैकल्पिक रास्ता इस्तेमाल करने की अपील —-
मुग्लिन नारायणघाट सडक मार्ग है बन्द चितवन के पास प्रमुख मार्ग पर फिर गिरा पहाड़—–
आई एन न्यूज सूत्र चितवन/ नेपाल
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के
चितवन जिले के इच्छाकामना गाउँपालिका वडा नम्बर 6 के पास चार किमी में पहाड़ गिरने से मुग्लिन नारायणघाट सडक मार्ग बन्द हो गया है।
बुधवार को तीन बजे पहाड़ गिरने से रास्ता बन्द दो गया है। उक्त आशय की जानकारी चितवनका प्रहरी प्रमुख दिपक थापा ने नेपाती मीडिया को दी है। इस समय युद्ध स्तर पर पहाड़ हटाने का कार्य जारी है। किन्तु आज रास्ता खुलने की सम्भावना नही है ।
बता दे कि सबसे खूबसूरत शहर पोखरा काठमांडू जाने वाले पर्यटकों को थोड़ी दिक्कत हो रही हैं किंतु नेपाल सरकार ने इनके परेशानियों को देखते हुए सहयोग की हर संभव प्रयास कर रही है ।
ट्रैफिक पुलिस ने मुग्लिन नारायणघाट सडक सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों से अपील किया है कि वह वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करें जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो काठमांडू जाने के लिए श्याम जा कॉलिंग से होकर सीधे काठमांडू जाया जा सकता है इन रास्तों पर कोई समस्या नहीं है हां थोड़ी दूरी तय करनी पड़ेगी ।