संदिग्ध परिस्थतियों में छात्रा ने लगाई फांसी,मौत-
संदिग्ध परिस्थतियों में छात्रा ने लगाई फांसी,मौत-
आई एन न्यूज सूत्र आलमबाग लखनऊ
पीजीआई थाना क्षेत्र अन्र्तगत मंगलवार को एक छात्रा ने अपने घर में लगे पंखे के हुक में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित राम टोला खरिका में रहने वाली कक्षा 11वी की छात्रा मनीषा रावत (16) पुत्री मनी राम ने अपने घर में लगे पंखे के हुक में दुपट्टे से फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका मनीषा के पिता मनीराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने रिस्तेदार के घर गए हुए थे
जब वह वहां से लौटे तो उन्होने अपने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नही खुला तो उन्होने खिडकी से झांककर देखा तो उनकी पुत्री पंखे के हुक मंे दुपट्टे से झूल रही है। जिसकी सूचना उन्होने पुलिस को दी। वही उनकी दो बेटियां थी। उन्होने एक बेटी की शादी कर दी थी। उनकी छोटी बेटी मनीषा जुबली गल्र्स कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी।